PFI के वीजन Document को लेकर अलर्ट, Patna से PFI सदस्यों की गिरफ्तारी से खुलासा | पंचनामा

2022-07-15 107

बड़ी खबर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI से जुड़ी है.. PFI का विजन डॉक्युमेंट जिसमें 2047 तक भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने की बात कही गई है... सूत्रों के मुताबिक ये विजन डॉक्युमेंट जयपुर में प्रिंट करवाया गया है.. पटना में  PFI सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद ये खुलासा हुआ है.. सूत्रों के मुताबिक जयपुर के सोशल मीडिया ग्रुप पर भी विजय डॉक्युमेंट शेयर किया गया था.. खुफिया एजेंसियां इस विजन डॉक्युमेंट को लेकर अलर्ट हो गई हैं